VIDEO: महाराष्ट्र के अकोला में महिला के हाथों चप्पल से सरेआम पीटे संभाजी ब्रिगेड पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गजानन पारधी, जानें वजह
(Photo Credits @NDTV)

मुंबई: महाराष्ट्र के अकोला जिले में संभाजी ब्रिगेड पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गजानन पारधी (Dr. Gajanan Pardhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक महिला चप्पल से पीटती नजर आ रही है. डॉ. गजानन पारधी पर ब्लैकमेल, पैसे मांगने, फोटो-वीडियो वायरल करने और छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों के कारण उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोप में संभाजी ब्रिगेड से निष्कासित कर दिया गया है.

 महिला के हाथों पीटे संभाजी ब्रिगेड पार्टी के पूर्व अध्यक्ष

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉ. पारधी और महिला एक कार में बैठे हैं, जहां महिला चप्पल से डॉ. पारधी को मार रही है, जबकि वे असहाय की मुद्रा में बैठे हैं.

देखें पीटाई का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NDTV India (@ndtvindia)

अब तक दोनों तरह से कोई शिकायत नहीं

इस मामले में अब तक न तो महिला ने और न ही डॉ. गजानन पारधी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, इस घटना के बाद डॉ. पारधी की काफी निंदा हो रही है.