Pune Fire: महाराष्ट्र के पुणे स्थित सनसवाड़ी इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की छह गाडियां मौके पर पहुंची
भीषण आग (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई, 20 फरवरी 2021. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus Pandemic) के मामलों में इजाफा हुआ है, जिसके कारण लॉकडाउन (Lockdown) भी कुछ जगहों पर लगाया गया है. इसी बीच सूबे के पुणे (Pune) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुणे के शिरूर इलाके के सनसवाड़ी में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग की खबर मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की छह गाडियां पहुंच गई है.

बता दें कि पुणे की सनसवाड़ी में एक फैब्रिक निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग की खबर के बाद फायरब्रिगेड की छह गाडियां पहुंची है. मौके पर राहत कार्य जारी है. हालांकि आग कैसे लगी है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. अच्छी खबर यह है कि आग में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. यह भी पढ़ें-Pune Fire: सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के प्रति देवेंद्र फडणवीस ने दुख प्रकट किया

ANI का ट्वीट-

वहीं कहा जा रहा है कि शुरू में आग एक बॉयलर में लगी और देखते ही देखते इसे फैक्ट्री के अन्य हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है. इलाके में आग लगने से धुएं का गुब्बार देखा सकता है. फैक्ट्री के नजदीक स्थित अन्य जगहों को भी खाली कराया गया है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.