मुंबई, 20 फरवरी 2021. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus Pandemic) के मामलों में इजाफा हुआ है, जिसके कारण लॉकडाउन (Lockdown) भी कुछ जगहों पर लगाया गया है. इसी बीच सूबे के पुणे (Pune) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुणे के शिरूर इलाके के सनसवाड़ी में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग की खबर मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की छह गाडियां पहुंच गई है.
बता दें कि पुणे की सनसवाड़ी में एक फैब्रिक निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग की खबर के बाद फायरब्रिगेड की छह गाडियां पहुंची है. मौके पर राहत कार्य जारी है. हालांकि आग कैसे लगी है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. अच्छी खबर यह है कि आग में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. यह भी पढ़ें-Pune Fire: सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के प्रति देवेंद्र फडणवीस ने दुख प्रकट किया
ANI का ट्वीट-
Maharashtra: Fire breaks out at a manufacturing factory in Sanaswadi area of Pune district. Six fire tenders rushed to the spot. No casualties or injuries reported so far. Fire fighting operations underway. The cause of the fire is yet to be ascertained. More details awaited. pic.twitter.com/wB1McBG5tU
— ANI (@ANI) February 20, 2021
वहीं कहा जा रहा है कि शुरू में आग एक बॉयलर में लगी और देखते ही देखते इसे फैक्ट्री के अन्य हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है. इलाके में आग लगने से धुएं का गुब्बार देखा सकता है. फैक्ट्री के नजदीक स्थित अन्य जगहों को भी खाली कराया गया है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.