Fight Between Woman Conductor-Female Passenger: महाराष्ट्र के लातूर में बस डीपो पर महिला कंडक्टर और महिला यात्री से मारपीट, चले थप्पड़- Video
Photo Credits Twitter

Fight Between Woman Conductor-Female Passenger: महाराष्ट्र के लातूर में एक बस डीपो पर एक महिला कंडक्टर और एक महिला यात्री के बीच बहस के बार मारपीट का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कंडक्टर से महिला यात्री का बहस होने के बाद वह आग बबूला हो जाती है. जिसके बाद वह महिला कंडक्टर पर थप्पड़   बरसाना शुरू कर देती है. हालंकि महिला कंडक्टर भी   थप्पडॉन से जवाब देती है. इस बीच किसी तरह से दूसरे यात्री दोनों के बीच के झगड़े को शांत किया.

Video: