महाराष्ट्र: विरोध के तौर पर झील के पानी में खड़े हुए किसान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में किसानों का एक समूह विरोध प्रदर्शन करने के लिए झील के पानी में खड़ा रहा। किसानों की मांग है कि झील से जल छोड़ा जाए, ताकि उनकी फसलें नष्ट न हों।
नागपुर (Nagpur), 3 नवंबर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में किसानों का एक समूह विरोध प्रदर्शन करने के लिए झील के पानी में खड़ा रहा. किसानों की मांग है कि झील से जल छोड़ा जाए, ताकि उनकी फसलें नष्ट न हों. करीब 50 किसान अपनी मांगों को लेकर सोमवार को लगभग तीन घंटे खिंडसी झील में खड़े रहे. किसानों ने झील के जलग्रहण क्षेत्र में खेती के लिए पट्टे पर जमीन ली थी, लेकिन पिछले महीने भारी बारिश के बाद यहां बाढ़ आ गई.
किसानों ने 30 अक्टूबर को उपमंडलीय अधिकारी से अनुरोध किया था कि झील से पानी छोड़ा जाए, ताकि उनकी फसलें बच सकें, लेकिन जब पानी नहीं छोड़ा गया तो अपना विरोध दर्ज कराने के लिए वे झील में खड़े हो गए.
तहसीलदार बालासाहेब मास्के (Balasaheb Maaske) और स्थानीय पुलिस के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. मास्के ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह मामले को सुलझाने के लिए उनके प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को सिंचाई विभाग अधिकारियों की बैठक का प्रबंध करेंगे, जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)