Maharashtra Elections: महाविकास अघाड़ी में 260 सीटों पर सहमति; कांग्रेस को मिल सकती हैं 100-115 सीटें

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) अपने सीट-बंटवारे की चर्चा के अंतिम चरण में है. सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन के भीतर 288 में से 260 सीटों पर सहमति बन चुकी है.

MVA Leaders | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) अपने सीट-बंटवारे की चर्चा के अंतिम चरण में है. सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन के भीतर 288 में से 260 सीटों पर सहमति बन चुकी है. गुरुवार को मुंबई में एक अहम बैठक के दौरान कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट), और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP, शरद पवार गुट) के प्रमुख नेता आपस में मिले और सीटों का बंटवारा तय किया.

Maharashtra Elections: महायुति और महा विकास अघाड़ी इस सप्ताह लगाएंगे सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर.

हालांकि, 260 सीटों पर सहमति बनने के बावजूद 28 सीटों पर अभी भी विवाद जारी है. इन सीटों पर सभी तीनों प्रमुख पार्टियों का दावा है, जिसके चलते सीट-बंटवारे में रुकावटें बनी हुई हैं. एक वरिष्ठ MVA नेता ने बताया कि इन सीटों पर बातचीत अभी भी चल रही है, और अगर जरूरत पड़ी तो यह बातचीत शनिवार तक भी खिंच सकती है.

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में कौन होगा महायुति का CM फेस? देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब.

MVA के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "सभी पार्टियां महत्वपूर्ण सीटों पर नजर गड़ाए हुए हैं, इसलिए समाधान तक पहुंचने में वक्त लग रहा है. लेकिन हम ऐसी रणनीति पर काम कर रहे हैं, जो सभी को संतुष्ट करे और हमारी जीत की संभावनाओं को बढ़ाए."

कांग्रेस को मिल सकती हैं 100-115 सीटें

MVA के भीतर कांग्रेस को 100 से 115 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह संख्या तय की गई है. शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट) 83 से 86 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है, जिनमें मुंबई और कोकण के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रहेगा. वहीं, एनसीपी (शरद पवार गुट) 72 से 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, खासतौर पर पश्चिमी महाराष्ट्र में, जो उनके लिए एक अहम चुनावी मैदान है.

28 सीटों पर असहमति

भले ही 260 सीटों पर सहमति बन चुकी हो, लेकिन 28 सीटें अभी भी विवाद का कारण बनी हुई हैं. कांग्रेस, शिवसेना (UBT), और एनसीपी, तीनों पार्टियां इन सीटों पर अपना-अपना दावा ठोक रही हैं. यह सीटें गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं, और इन पर फैसला आने वाले दिनों में होगा.

Share Now

\