महाराष्ट्र: लातूर की मस्जिद से हिरासत में लिए गए 12 लोगों में से 8 कोरोना वायरस से संक्रमित
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) से 480 किलोमीटर दूर लातूर (Latur) जिले के निलंगा स्थित मस्जिद से हिरासत में लिए गए 12 लोगों में आठ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. लातूर के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र माने ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था और उनके नमूने जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया था.

माने ने बताया, ‘‘शनिवार को 12 नमूनों में से आठ में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई. ये सभी लोग बृहस्पतिवार को फिरोजपुर से आए थे. वह गत तीन महीने से धार्मिक यात्रा कर रहे थे.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं वे पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के मरकज में तो शामिल नहीं हुए थे. लॉकडाउन हटाने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- महाराष्ट्र में फैसला जनता पर निर्भर करेगा

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने निजामुद्दीन के मरकज में कम से कम नौ हजार लोगों ने हिस्सा लिया था और फिर वे देश के विभिन्न हिस्सों में धर्म प्रचार के लिए रवाना हुए थे.

माने ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और हरियाणा से निलंगा तक के उनके मार्ग की जांच की जा रही है.