Maharashtra: मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक पर ED का एक्शन, कई संपत्तियां की जब्त
एनसीपी नेता नवाब मलिक (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मलिक की कई संपत्तियों को जब्त किया है. ये संपत्तियां मुंबई एवं उस्मानाबाद की बताई जा रही हैं. जांच एजेंसी ने मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है. बता दें कि फरवरी में ईडी ने मलिक के खिलाफ केस दर्ज किया. ED का आरोप है कि मलिक का दाऊद गैंग के साथ कनेक्शन है. जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत NCP नेता पर कार्रवाई की है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने जेल में बंद महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक की कई संपत्तियां धन शोधन रोधी कानून के तहत कुर्क की हैं.

संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने "मोहम्मद नवाब मोहम्मद इस्लाम मलिक उर्फ नवाब मलिक, उनके परिवार के सदस्यों, सॉलिडस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर की संपत्तियों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्क करने का एक अस्थायी आदेश जारी किया है."

संपत्तियों में मुंबई के उपनगरीय कुर्ला (पश्चिम) में गोवावाला परिसर और एक वाणिज्यिक इकाई, महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित 147.79 एकड़ कृषि भूमि, कुर्ला (पश्चिम) में तीन फ्लैट और बांद्रा (पश्चिम) में दो आवासीय फ्लैट शामिल हैं.

इससे ही संबंधित घटनाक्रम उच्चतम न्यायालय महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की उस याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा, जिसमें उन्होंने धन शोधन मामले में उन्हें जेल से तत्काल रिहा करने का अनुरोध किया है. ईडी ने मलिक को फरवरी में मुंबई से गिरफ्तार किया था. मलिक अभी हिरासत में जेल में हैं.