Earthquake in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नाशिक (Nashik) में रात 11 बजकर 41 मिनट पर अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. अचानक से आए झटके के बाद चारोतरफ अफरातफरी मच गई और लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अभी तक इस भूकंप में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 महसूस की गई. महाराष्ट्र के नासिक से 98 किमी पश्चिम से आया था.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नाशिक (Nashik) में रात 11 बजकर 41 मिनट पर अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. अचानक से आए झटके के बाद चारोतरफ अफरातफरी मच गई और लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अभी तक इस भूकंप में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 महसूस की गई. महाराष्ट्र के नासिक से 98 किमी पश्चिम से आया था.
बता दें कि इससे पहले मुंबई से सटे पालघर जिले (Palghar District) 1 अगस्त को भूकंप का झटका महसूस किया गया था. भूकंप का झटका दोपहर के 3 बजकर 47 पर आया था. जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई. राहत की बात थी कि भूकंप के झटके की तीव्रता कम होने की वजह से जान माल के नुकसान नहीं हुआ था. इससे पहले जुलाई महीने में भी पालघर में रात एक बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
ANI का ट्वीट:-
वहीं, एक सितंबर को महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित कोयना बांध के इलाके में मंगलवार सुबह 2.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था. बता दें कि सुबह सात बजकर 16 मिनट पर 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र कोयना बांध से आठ किलोमीटर दूर था.