Who is Dhananjay Munde: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में विवादों में फंसने के बाद धनंजय मुंडे की गई मंत्री पद की कुर्सी, जानें इस NCP नेता के बारे में

सरपंच संतोष हत्या मामले में विवादों में फंसने वाले धनंजय मुंडे कौन हैं? जानते हैं कि इतनी कम उम्र में विधायक बनने के बाद उन्होंने दो बार महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री का पद कैसे हासिल किया.

(Photo Credits FB)

Who is Dhananjay Munde:  बीड के सरपंच संतोष हत्या मामले में विवादों में फंसने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बीड सरपंच हत्या मामले में 'मास्टरमाइंड' बताया गया था. धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैंने उसे स्वीकार कर लिया है और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को भेज दिया है.

सरपंच संतोष हत्या मामले में विवादों में फंसने वाले धनंजय मुंडे कौन हैं? जानते हैं कि इतनी कम उम्र में विधायक बनने के बाद उन्होंने दो बार महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री का पद कैसे हासिल किया. यह भी पढ़े: Dhananjay Munde Resigns: संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे की गई कुर्सी, विरोध के बीच देना पड़ा इस्तीफा

15 जुलाई 1975 को बीड में हुआ जन्म

धनंजय मुंडे का जन्म 15 जुलाई 1975 को बीड में हुआ था. उनकी पत्नी का नाम राजश्री मुंडे और परिवार में बेटी आदिश्री मुंडे हैं. धनंजय मुंडे   ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने वरुण शर्मा से की थी, जिनसे उनकी एक बेटी है. पहली पत्नी से फिलहाल वे तलाक ले चुके हैं. लेकिन  पिछले महीने, मुंबई की एक पारिवारिक अदालत ने धनंजय मुंडे को  पत्नी और बेटी को दो लाख रुपये प्रति माह अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. मुंडे की पहली पत्नी ने 2020 में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था

धनंजय मुंडे का राजनीतिक करियर

धनंजय मुंडे ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत बीजेपी युवा मोर्चा से की थी. इसके बाद 2012 में उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) जॉइन कर ली.वे बीजेपी के पूर्व दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे के चचेरे भाई हैं. 2014 में, उन्हें पंकजा मुंडे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने 2019 में फिर चुनाव लड़ा और पंकजा मुंडे को हराकर जीत हासिल की.

Share Now

\