Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 15,765 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 8 लाख के पार
मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 15,765 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में Covid-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8 लाख 8 हजार के पार चली है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से 320 लोगों की मौत हो गई.
मुंबई: महाराष्ट्र में (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 15,765 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में Covid-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8 लाख 8 हजार के पार चली है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से 320 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में मंगलवार को 10,978 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए.
राज्य में अब तक कुल 5,84,537 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में महाराष्ट्र में 1,98,523 मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. यह भी पढ़ें | Mission Begin Again: महाराष्ट्र सरकार ने 30 सितंबर तक बढ़ाया लॉकडाउन, होटलों को खोलने की मिली इजाजत, फिलहाल नहीं चलेगी मेट्रो.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई (Mumbai) में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,142 नए मामले सामने आए हैं. इसके चलते मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,46,947 हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की महामारी से मौत हुई है.
कोरोना के 15,765 नए मामले
मुंबई में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,690 हो गई है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, यहां रिकवरी की दर 81 प्रतिशत है. मुंबई में 1,18,864 मरीज रिकवर हो चुके हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 20,065 है.
अनलॉक 4 के तहत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी प्रदेश के अंदर और बाहर कई गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटाया है. इसके तहत प्रदेश के अंदर या बाहर जाने के लिए किसी तरह के पास की जरूरत अब नहीं होगी. सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और होटल्स में लोगों की उपस्थिति बढ़ाई गई है. महाराष्ट्र में होटलों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे गई है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक शादी-विवाह में फिलहाल 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते.