Maharashtra: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, 2021 में पहली बार एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. महाराष्ट्र में आज साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए हैं जबकि 84 लोगों की मोत हुई है. पुणे में बुधवार को सबसे ज्यादा 4,724 केस दर्ज किए गए. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 2,377 मामले दर्ज किए गए हैं.
COVID-19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना (Corona) की रफ्तार बेकाबू हो गई है. महाराष्ट्र में आज साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए हैं जबकि 84 लोगों की मोत हुई है. पुणे (Pune) में बुधवार को सबसे ज्यादा 4,724 केस दर्ज किए गए. वहीं, मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटों में 2,377 मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,70,507 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 53,080 पर पहुंच गई है. अब तक कोविड-19 के 21,63,391 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 1,52,760 हैं.
उधर, देश में बुधवार को कोविड-19 के 28,903 नए मामले और 188 मौतें दर्ज हुईं हैं. जाहिर है यह स्थिति भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आने के मजबूत संकेत दे रही है. बता दें कि देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ते देख केंद्र ने राज्यों से भी एहतियात बरतने के लिए कहा है. यह भी पढ़ें- COVID-19 के बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, बोले- वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तीव्र और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत.
ANI का ट्वीट-
इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और इसे फिर से फैलने से रोकने के लिए ‘तीव्र और निर्णायक’ कदम उठाने का आह्वान किया. कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति और देशभर में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण के सिलसिले में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से डिजिटल माध्यम से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोकेंगे तो देशव्यापी संक्रमण की स्थिति बन सकती है. हमें कोरोना की इस उभरती हुई ‘सेकंड पीक (दूसरी शीर्ष स्थिति)’ को तुरंत रोकना ही होगा. इसके लिए हमें तीव्र ओर निर्णायक कदम उठाने होंगे.’