मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ाते ही जा रही हैं. क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष उद्धव सरकार को कदम-कदम पर घेरने की कोशिश कर रहा है. कोरोना को लेकर ही शनिवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रलाय (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12,822 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 275 लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ ही राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,03,084 हो गई है. जिसमें 1,47,048 एक्टिव मामले हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 17,367 लोगों की मौत हुई हैं.
एशिया के सबसे बड़ी झोपड़पट्टी कहे जाने वाली धारावी में आज कोरोना के 8 नए मरीज पाए गए. बीएमसी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार धारावी में 8 मरीज कोरोना के पाए जाने के साथ ही पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 2612 हो गई हैं. जिसमें 83 एक्टिव केस हैं. धारावी को लेकर राहत की बात है कि कोरोना के मामले जरूर पाए जा रहे हैं. लेकिन मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है. शनिवार को कोरोना के मरीज जरूर पाए गए. लेकिन किसी की मौत नहीं हुई हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7,717 नए मामले, 282 की मौत, रिकवरी रेट 59.34% प्रतिशत
महाराष्ट्र में कोरोना के 12822 नए मामले पाए गए:
12,822 #COVID19 cases & 275 deaths reported in Maharashtra today. Total number of cases in the state is now at 5,03,084, including 1,47,048 active cases & 17,367 deaths: State Health Department pic.twitter.com/2Sn6OnQ2Xr
— ANI (@ANI) August 8, 2020
धारावी में कोरोना के 8 नए मरीज पाए गए:
8 new #COVID19 positive cases have been reported in Dharavi area of Mumbai today. Total number of cases now at 2612 including 83 active cases: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra
— ANI (@ANI) August 8, 2020
कोरोना को लेकर दूसरे नंबर पर तमिलनाडु हैं. जहां शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 5883 मरीज पाए जाने के साथ ही 118 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,90,907 हो गई हैं. वहीं इस घातक बीमारी से अब तक 4808 लोगों की जान जा चुकी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आज 1404 नए मामले पाए जाने के साथ ही 16 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,44,127 हो गए है. वहीं इस महामारी से अब तक 4098 लोगों की मौत हुई हैं.