महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: राष्ट्रपति शासन के बीच जयपुर से आज लौटेंगे कांग्रेस के विधायक
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी सरकार गठन को लेकर अभी भी सियासी घमासान जारी है. इस बीच विधानाभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को टूटने से बचाने के लिए पार्टी ने अपने कुछ विधयाकों को छोड़ सभी को राजस्थान के जयपुर भेज दिए गए थे. आज वे लौट रहे हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी सरकार गठन को लेकर अभी भी सियासी घमासान जारी है. इस बीच विधानाभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को टूटने से बचाने के लिए पार्टी ने अपने कुछ विधयाकों को छोड़ सभी को राजस्थान के जयपुर भेज दिए थे. जहां उन्हें एक 5 स्टार रिसॉर्ट में रखा गया था. वे सभी विधायक आज मुंबई (Mumbai) लौट रहें हैं. ये विधायक भले ही जयपुर भेजे गए थे. लेकिन पार्टी के बड़े नेता फोन पर इनके संपर्क में थे. कांग्रेस को डर था कि बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shivsena) के बीच सीएम पद को लेकर अनबन के बाद उनके विधायकों को तोड़ा जा सकता है.
खबरों के अनुसार ये सभी विधायकरिसॉर्ट से निकल चुके हैं. जिन्हें एक लक्जरी बस से जयपुर एयरपोर्ट लाया जा रहा है. जिसके बाद ये सभी विधायक विशेष विमान से मुंबई पहुंचेंगे. मीडिया के हवाले से यह भी खबर है कि मुंबई पहुंचने के बाद आज शाम नवनिर्वाचित विधायकों के साथ एक बैठक हो सकती है. ऐसे इसलिए कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बात चल रही है. ऐसे में यदि शिवसेना के साथ समर्थन देने को लेकर ये दोनों पार्टियां राजी हो जाती हैं तो इन विधायकों का शिवसेना को समर्थन देने को लेकर इनके हस्ताक्षर की जरूर पड़ सकती है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- पीएम मोदी और गृह मंत्री के दबाव में लिया गया यह फैसला
ताजा जो जानकरी हैं. उसके अनुसार महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठक-पर बैठक चल रही है. जहां शिवसेना अपने नेताओं के साथ बैठक कर रही है कि किस तरफ से एनसीपी और कांग्रेस को राजी किया जाए. ताकि राज्य में सरकार का गठन हो सके. वहीं एनसीपी और कांग्रेस के नेता भी अपने अपने- अपने नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं कि शिवसेना को समर्थन दिया जाएगा किस शर्त पर. बता दें कि ये सभी विधायक मुंबई से जयपुर के लिए आठ नवंबर को गए थे. जिसके बाद से वे वहीं पर ठहरे हुए थे.