मुंबई: कांग्रेस पार्टी को तीन राज्यों में मिलें जीत के बाद पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहें है. वहीं महाराष्ट्र के जलगांव से एक दुःख भरी खबर है. पिछले चालीस साल से कांग्रेस पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्त्ता का जीत की ख़ुशी की खबर सुनने के बाद उसको दिल का दौरा पड़ गया. इलाज के लिए परिवार वाले अस्पताल ले गए जहां पर उनकी मौत हो गई.
मृतक कार्यकर्ता का नाम सुरेश ठाकरे है. जो पिछले चालीस साल से कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्त्ता है. मंगलवार को देश के पांच राज्यों में कांग्रेस को तीन राज्यों में मिली जीत के बाद सुरेश को किसी ने फोन करके जीत की खबर दी. इस खबर को सुनकर वे अपने को ख़ुशी से रोक नहीं पाए. लेकिन कुछ ही देर बात उनके सीने में दर्द होने लगा. जो बाद में परिवार वालों को मालूम पड़ा की उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. जिसके बाद परिवार वालें उन्हें पास के एक अस्पताल में ले गए. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: रुझान के बाद कांग्रेस की बड़ी बैठक, कमलनाथ के घर पहुंचे दिग्विजय और सिंधिया
बता दें कि सुरेश ठाकरे जलगांव के तालुका अध्यक्ष भी रह चुकें है. उन्हें कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में गिनती की जाती थी. लेकिन उनके मौत के बाद से ही उनके परिवार में मातम पसर गया है.