Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में आज हो सकता है लॉकडाउन का ऐलान, रात 8.30 बजे जनता को संबोधित करेंगे सीएम उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज (13 अप्रैल) लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज खुद इसका ऐलान कर सकते हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज (13 अप्रैल) लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज खुद इसका ऐलान कर सकते हैं. पिछले हफ्ते सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विस्तारित लॉकडाउन लागू करने का संकेत दिया था. मुंबई के बड़े निजी अस्पतालों के बिस्तर सेलिब्रिटी लोगों ने घेर रखे हैं: मंत्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8.30 बजे राज्य को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कम से कम दो हफ्ते का सख्त लॉकडाउन लगा सकती है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल की आधी रात से 30 अप्रैल राज्यभर में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि लॉकडाउन कितने दिन का होगा, इसकी अभी पुष्टी नहीं हो सकी है.

इससे पहले महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा के बीच राज्य के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मंगलवार को कुछ नयी पाबंदी के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगी. मुंबई के प्रभारी मंत्री शेख ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार में कुंभ मेला से लौटने वाले लोगों के संबंध में निर्देश पर फैसला करेगी क्योंकि वहां पर कोविड-19 के संबंध में नियमों का पालन नहीं हुआ.

मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोविड-19 कार्यबल के सदस्यों से बात कर चुके हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं और उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की है. हमने सप्ताहांत लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू और अन्य उपायों को आजमा लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए हम आज नया दिशा-निर्देश लागू करेंगे. मंगलवार की घोषणा में समूचे राज्य के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तय की जाएगी.’’

शेख ने कहा, ‘‘कुछ कोविड-19 कार्यबल के सदस्यों ने कहा कि अगर लॉकडाउन की घोषणा होती है तो यह कम से कम 21 दिनों के लिए होना चाहिए जबकि कुछ सदस्यों ने कहा कि 14 दिनों का लॉकडाउन होना चाहिए.’’ शेख ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के संभावित असर का आकलन किया है. महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के सर्वाधिक 63,294 मामले आए थे लेकिन सोमवार को 51,751 मामले आए. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\