फडणवीस सरकार ने आखिरी कैबिनेट बैठक में लिए 37 अहम फैसले, किसानों और विकलांगों को दी बड़ी सौगात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले सूबे की बीजेपी नीत फडणवीस ने कई अहम फैसले लिए है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अध्यक्षता में हुई सोमवार को कैबिनेट बैठक में 37 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से चंद महीने पहले सूबे की बीजेपी (BJP) नीत फडणवीस ने कई अहम फैसले लिए है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अध्यक्षता में हुई सोमवार को कैबिनेट बैठक में 37 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि यह मौजूदा सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक थी. राज्य में गणेशोत्सव के बाद चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बात को ध्यान में रखकर ही फडणवीस सरकार ने महज एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर अहम फैसले लिए है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार कैबिनेट बैठक में सरकार ने मुंबई में 16 विशेष अदालतों की स्थापना का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजना के कवरेज के विस्तार करने का भी फैसला किया गया है. वहीं विकलांगों के लिए एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी बनाया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में 16 विशेष अदालतों के तहत 11 नई सिविल और सत्र न्यायालय बनाई जाएगी, जबकि 5 नई विशेष अदालतें दिंडोशी सत्र न्यायालय में स्थापित की जाएगी. इसके अतिरिक्त न्यायालयों के लिए 112 नए पद भी बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संविधान को बताया गीता, बाइबल और कुरान के सामान

उधर, राज्य सरकार ने खासकर विदर्भ और मराठवाड़ा में सूखे की मार झेल चुके किसानों को राहत देने के लिए अपनी कर्ज माफी योजना में भी बदलाव किए है. इसके तहत लाइसेंस प्राप्त उधार देनेवालों से 30 नवंबर 2014 तक लिया गया कर्ज माफ किया जाएगा. इसका लाभ लेने के लिए 31 मार्च 2020 की समय सीमा बनाई गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\