Raigad Building Collapse: महाराष्ट्र के रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 16 पहुंची, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) के महाड तहसील इलाके में सोमवार शाम को एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है. इनमें सात पुरुष और आठ महिलाओं का समावेश है. इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा राज्य सरकार की तरफ से की गई है.

रायगढ़ बिल्डिंग हादसा (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई, 26 अगस्त. महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigad Building Collapse) के महाड तहसील इलाके में सोमवार शाम को एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हुई है. इनमें सात पुरुष और आठ महिलाओं का समावेश है. इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा राज्य सरकार की तरफ से की गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में बिल्डिंग ढहने से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. जिनमें 7 पुरुष और 9 महिलाओं का समावेश है. साथ ही एक व्यक्ति अभी भी लापता है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. यह भी पढ़ें-Maharashtra Building Collapsed: रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या हुई 13, राज्य सरकार ने परिजनों को 5 लाख रुपये देने का किया ऐलान

ANI का ट्वीट-

वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में एक 4 साल का बच्चा 19 घंटे के बाद जिंदा बाहर निकाला गया है. हालांकि इस हादसे में उसकी मां की मौत हुई है. साथ ही बच्चे की दो बहनें भी हादसे का शिकार हुई हैं. चार साल के बच्चे की पहचान मोहम्मद बांगी के रूप में हुई है.

Share Now

\