मुंबई से सटे भिवंडी में हो रहा था गंदा काम, दो महिलाओं को बचाया गया
पुलिस ने यहां भिवंडी स्थित एक ‘लॉज’ में देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ठाणे (महाराष्ट्र), 21 जनवरी : पुलिस ने यहां भिवंडी (Bhiwandi) स्थित एक ‘लॉज’ में देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर मंगलवार रात को ‘लॉज’ में छापा मारा और वहां से 32 वर्षीय और 23 वर्षीय दो महिलाओं को बचाया.
उन्होंने कहा कि ‘लॉज’ के प्रबंधन और दो कर्मियों को महिलाओं को देह व्यापार करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021: महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में शिवसेना सबसे आगे, BJP दूसरे पायदान पर
अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार (निरोधक) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.