प्रदर्शनकारियों ने नालासोपारा में ब्रिज को बंद कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही हैं.
मराठा आरक्षण: मुंबई में हिंसा के बाद मराठा क्रांति मोर्चा ने बंद वापस लिया
मुंबई समेत दूसरे इलाक़ों में बंद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस की स्पेशल ब्रांच के लोग अपने स्तर पर खुफिया जानकारी जुटा रहे हैं
महाराष्ट्र में मराठाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन की आंच आज मायानगरी मुंबई पहुंच गई. मंगलवार को महाराष्ट्र के मराठवाडा में बंद के दौरान हिंसा देखी गई थी. बुधवार को मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगड में बंद का ऐलान किया गया है. बहरहाल, मुंबई और नवी मुंबई में मराठा क्रांति मोर्चा समन्वय समिति द्वारा बुलाए गए बंद का असर देखने को मिल रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार सुबह सड़कें खाली हैं, ऑटोरिक्शा भी नहीं चल रहे थे.
वहीं, ख़बरों के अनुसार नवी मुंबई के घंसोली में आंदोलनकारियों ने बेस्ट की दो बसों पर पथराव किया जिसके बाद ऐरोली से वाशी के बीच बस सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया.
मुंबई समेत दूसरे इलाक़ों में बंद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस की स्पेशल ब्रांच के लोग अपने स्तर पर खुफिया जानकारी जुटा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन ने अपने स्टाफ की छुट्टी आज रद्द कर दी है.