महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019 ) में इस बार कई फिल्मी सितारें (Celebs) भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने निकले थे. बिग बॉस (Bigg Boss) पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान, मराठी एक्ट्रेस दीपाली सैय्यद और मराठी इंडस्ट्री (Marathi Film Industry) से आने वाले अभिजित बिचुकले. ये वो सितारें थे जो टीवी पर अपनी पॉपुलारिटी को चुनाव में भी भुनाना चाहते थे. लेकिन ये तीनों ही अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाए है. क्योंकि तीनों को ही विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है.
रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) से पहचान बना चुके अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) ने मुंबई के भायखल्ला (Byculla) सीट से बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ा है. एजाज ने लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगा. लेकिन जनता ने उनका नेतृत्व स्वीकार करने से मना कर दिया. एजाज का मुकाबला यहां कई बड़े नामों के साथ था जैसे यामिनी जाधव, अन्ना मधु चौहान और वारिश पठान. लेकिन एजाज यहां से ढाई हजार के करीब ही वोट जीत सके. इतना ही नहीं एजाज को NOTA से भी कम वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
मराठी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपाली सैय्यद ने शिवसेना का दामन थाम कर मुंब्रा-कलावा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरी. जहां उनके सामने शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जितेंद्र अव्हाड थे. लेकिन दीपाली भी कोई बड़ा कारनामा करने में कामयाब नहीं रही. उन्हें जितेंद्र अव्हाड ने बहुत बड़े अंतर मात दी है.
ऐसा ही कुछ हाल मराठी फिल्म इंडस्ट्री से आने वाले अभिजित बिचुकले का भी रहा. बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उन्होंने वर्ली से शिवसेना युवा नेता आदित्य ठाकरे को चुनौती देने की तैयारी की थी. लेकिन मतदाताओं को वो रिझाने में कामयाब नहीं रहे. उन्हें 1000 हजार के करीब भी नहीं पहुंच सके. जबकि NOTA को 6 हजार से अधिक लोगों ने चुना.
महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी शिवसेना की सरकार बनती दिखाई दे रही है. हालांकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि कांग्रेस भी हलकी बढ़त लेने में कामयाब रही.