Maharashtra Unlock News: महाराष्ट्र सरकार ने कहा- कहीं भी पाबंदियों में ढील नहीं, अनलॉक प्लान पर अब तक नहीं हुआ कोई अंतिम फैसला

महाराष्ट्र सरकार ने गुरवार शाम स्पष्ट किया कि राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदी कहीं पर भी खत्म नहीं की गई है. इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने पाबंदियों में ढील की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पाबंदियों में ढील देने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इस बारे में अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

मुंबई (Photo Credits: PTI)

Maharashtra Unlock News: महाराष्ट्र सरकार ने गुरवार शाम स्पष्ट किया कि राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदी (COVID-19 Related Restrictions) कहीं पर भी खत्म नहीं की गई है. इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने पाबंदियों में ढील की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पाबंदियों में ढील देने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इस बारे में अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने अपनी घोषणा के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए बाद में कहा कि पाबंदियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने को मंजूरी प्रदान कर दी गई है, लेकिन अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. यह भी पढ़ें- Maharashtra: उद्धव सरकार का फैसला- कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को ₹5 लाख की सावधि जमा राशि, मासिक सहायता मिलेगी.

इससे पहले मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि राज्य के 36 में से 18 ऐसे जिलों में अब पाबंदियों में ढील दी जाएगी जहां संक्रमण की दर पांच प्रतिशत अथवा उससे कम है और अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा वाले 75 प्रतिशत बिस्तर खाली हों. मंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर यह घोषणा की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी पर अब तक पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है, इसलिए सरकार ने पाबंदियों में ढील देने का कोई फैसला नहीं लिया है.

महाराष्ट्र सरकार ने कहा- कहीं भी पाबंदियों में ढील नहीं:

बयान में कहा गया, ‘‘राज्य के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है...राज्य में पाबंदी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.’’ राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस साल अप्रैल के महीने में लगाए गए प्रतिबंध 15 जून तक लागू रहेंगे. सीएमओ ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग ने संक्रमण की दर और ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की उपलब्धता के आधार पर महामारी की गंभीरता के पांच स्तर तय किए हैं.पाबंदियों में ढील देने का फैसला गंभीरता के स्तर पर लिया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.

आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी मौजूद थे. कांग्रेस नेता ने वडेट्टीवार ने कहा कि लॉकडाउन की पाबंदियों में फिलहाल ढील नहीं दी जा रही है, इसको लेकर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री ही करेंगे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 15,229 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि एक दिन में 307 मरीजों ने दम तोड़ा है. यहां राहत की बात यह भी है कि एक दिन में 25,617 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. यहां एक्टिव मामलों की कुल संख्या 2,04,974 है और रिकवरी रेट 94.73 फीसदी है.

भाषा इनपुट

Share Now

\