महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला, आरे मेट्रो कार शेड के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले होंगे वापस
सीएम उद्धव ठाकरे आरे मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने रविवार की शाम मीडिया से बात करते हुए कहा आरे मेट्रो कार शेड निर्माण के खिलाफ आंदोलन करने वाले जिन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वे सभी मामले वापस लिए जाने को लेकर सरकार की तरफ से फैसला लिया गया .
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) राज्य की कुर्सी संभालने के बाद से ही एक्शन में आ गए हैं. गुरुवार शपथ के एक दिन बाद जहां उन्होंने मुंबई के आरे कॉलोनी में बन रहे मेट्रो कार शेड (Aarey Metro Car Shed) के निर्माण पर रोक लगाने का ऐलान किया. वहीं अब आरे मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पर्यावरणविदों के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने रविवार की शाम मीडिया से बात करते हुए कहा आरे मेट्रो कार शेड निर्माण के खिलाफ आंदोलन करने वाले जिन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वे सभी मामले वापस लिए जाएंगे.
बता दें कि अक्टूबर महीने में आरे कॉलोनी में मेट्रो ट्रेन के लिए कार शेड बनाने के लिए काटे जा रहे पेड़ों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरे कॉलोनी पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने देखा कि तेजी के साथ सभी पेड़ों को काटा जा रहा है. जिसका इन लोगों ने विरोध किया. ऐसे में वहां पर मौजूद पुलिस ने इनके साथ बदतमीजी के साथ पेश आते हुए सभी को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिन्हें बाद में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे बाहर आ सके. यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे का सीएम चार्ज संभालते ही आदेश, आरे में मेट्रो शेड के काम पर रोक, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर जारी रहेंगे विकास कार्य
बता दें मुंबई के आरे कॉलोनी में मेट्रो ट्रेन के रख रखाव के लिए मेट्रो कार शेड बनाने के लिए जंगल के करीब 2700 पेड़ों को कटा जा रहा था. सरकारी आदेश के बाद जंगल से करीब 2000 पेड़ों को काट भी दिया गया. जिसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पर्यावरण का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट मामले पर सुनवाई करते हुए जंगल में बचे हुए पेड़ों को काटने पर रोक लगा दी थी. ज्ञात हो कि आरे मेट्रो कार शेड पर उद्धव सरकार की तरफ से रोक जरूर लगया गया है. लेकिन उनकी तरफ से कहा गया है मेट्रो के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा काम जारी रहेगा.