नासिक: AIMIM के विधायक  मुफ्ती इस्माईल ने समर्थकों के साथ मिलकर डॉक्टर के साथ की बदसलूकी, पुलिस ने किया अरेस्ट
विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल (Photo Credits: Facebook)

जहां देश के डॉक्टर एक तरफ कोरोना वायरस से दिन-रात जंग रहे हैं, वहीं नासिक के मालेगांव जनरल अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी एनआईए ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. यह आरोप AIMIM विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल और उनके समर्थकों पर लगा है. वहीं मामला मीडिया में आने के बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल (MLA Mufti Mohammad Ismail ) ने अपनी सफाई में कहा है कि डॉक्टर दो मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने में देरी कर रहे थे. फिलहाल मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है और मामले की जांच की जा रही है.

यह पहला मामला नहीं जब मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल (Mufti Mohammad Ismail) सुर्खियों में आए हों, इससे पहले अपने विवादित बयान को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. दरअसल कुछ महीनों पहले उनका एक बयाना सामने आया था, जिसमें मालेगांव की एक सभा में विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने रैली में कहा था कि गोलीबारी होती है लेकिन मामला दर्ज नहीं किया जाता है. अगर हम अमन-ओ-अमान रखना जानते हैं तो ये कैसे जाएगा, ये भी पता है. जिसके बाद खूब विवाद भी उठा था.

इस विवाद के बाद मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने सफाई देते हुए कहा था कि देश को लेकर नहीं था, उन्होंने कहा था कि उनका यह बयान शहर के मसले को लेकर कहा था. वहीं एक बार डॉक्टर से दुर्व्यवहार के कारण फिर से सुर्खियों में हैं, मामलें की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.