पालघर (महाराष्ट्र), 19 फरवरी: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) का मामला आने के कई दिनों के बाद पड़ोसी जिले पालघर के वसई विरार इलाके के मुर्गी पालन केंद्र की मुर्गियों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पालघर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रशांत काम्बले ने बताया कि मुर्गी पालन केंद्र (पोल्ट्री फार्म) की कुछ मुर्गियां मृत मिली थीं जिसके बाद उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था. Bird Flu: क्या इंसानों को भी हो सकता है बर्ड फ्लू? जानें बचाव, इलाज और लक्षण.
उन्होंने बताया, ‘‘जांच के नतीजे शुक्रवार रात को आए जिसमें मुर्गियों के एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.’’ काम्बले ने हालांकि, दावा किया कि स्थिति गंभीर नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि पोल्ट्री फार्म की कितनी मुर्गियां मरी हैं.
उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के शुरुआत में ठाणे जिले के शाहपुर तहसील स्थित वेहलोली गांव के पोल्ट्री फार्म में करीब 100 पक्षियों की मौत हुई थी जिनके नमूनों की जांच में उन्हें बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई थी. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जिला प्रशासन ने एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद मुर्गी पालन केंद्रों की करीब 25 हजार पक्षियों को मारने का आदेश दिया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)