Maharashtra: स्कूल खुलते ही महाराष्ट्र के सोलापुर में फूटा कोरोना बम, 10 दिन में 613 बच्चे हुए संक्रमित

केरल समेत देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में इजाफा हो रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर से चिंताजनक खबर है. जहां स्कूल खुलने के महज चंद हफ्तों में 613 बच्चे कोविड-19 संक्रमित हो गए है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: केरल समेत देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में इजाफा हो रहा है. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) से चिंताजनक खबर है. जहां स्कूल खुलने के महज चंद हफ्तों में 613 बच्चे कोविड-19 संक्रमित हो गए है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण हिस्सों में बच्चों में संक्रमण के मामले अधिक है. जिस वजह से प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. पॉजिटिविटी रेट बहुत कम होने के चलते सोलापुर में स्कूल फिर से खोले गए थे. महाराष्ट्र : सरकार ने स्कूलों की फीस में 15 प्रतिशत की कटौती करने का लिया फैसला

महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के कारण बंद कम से कम 5,947 स्कूल 15 जुलाई को कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोरोनो वायरस सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ फिर से खोले गए. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार ने ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षाओं को फिर से शुरू करने के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी जहां से कोविड-19 के नए मामले नहीं आ रहे हैं.

राज्य में कुल 19,997 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल हैं, जहां कक्षा 8वीं से 12वीं तक 45,07,445 छात्र पढ़ते हैं. इन 19,997 स्कूलों में से ग्रामीण क्षेत्रों में 5,947 स्कूल को फिर से खोला गया. पहले दिन कुल 4,16,599 छात्र स्कूलों में भी आए. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,857 नये मामले, कर्नाटक में 19 मरीजों की मौत

उल्लेखनीय है कि यह कहना अभी मुश्किल है कि महाराष्ट्र में तीसरी लहर कब आएगी. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक होगा या नहीं, फ़िलहाल इसका कोई सबूत नहीं है. केंद्र सरकार के राष्ट्रीय वैक्सीनेशन तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने कुछ समय पहले कहा था कि मौजूदा आंकड़े भारत में कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों द्वारा बच्चों या युवाओं को विशेषतौर पर प्रभावित करने संबंधी कोई पूर्वानुमान नहीं दर्शाते हैं.

Share Now

\