मुंबई: कोरोना वायरस (Coronaviruys) को लेकर महाराष्ट्र सबसे ज्यादा इसकी चपेट में हैं. जिसमें मुंबई और पुणे में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. इस बीच पुणे (Pune) से खबर है कि एक 58 वर्षीय असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector) की कोरोना महामारी के चलते मौत हो गई है. कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस वाले का इलाज पिछले 12 दिन से पुणे के भारती अस्पताल (Bharati Hospital) में चल रहा था. अस्पतला के मेडिकल डिप्टी डायरेक्टर डॉ जितेंद्र ओसवाल (Dr Jitendra Oswal) के अनुसार वे कोविड- 19 के साथ ही हाइपरटेंशन और मोटापे से पीड़ित थे.
वहीं इसके पहले कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी करते करते तीन और पुलिस वालों की मौत हो चुकी है. ये तीनों मौतें मुंबई में हुई थी. जिसमें दो पुलिस वाले के साथ के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिस वाला शामिल है. यह भी पढ़े: कोरोना से जंग: मुंबई पुलिस के हेड कांस्टेबल की COVID-19 से मौत, अब तक 3 लोगों की गई जान
कोरोना से पुणे में पुलिस वाले की मौत:
A 58 years old Assistant Sub-Inspector has lost his life due to #COVID19 at Bharati Hospital in Pune. He was on ventilator for the last 12 days & suffering from hypertension & obesity: Dr Jitendra Oswal, Deputy Medical Director of Bharati Hospital in Pune
— ANI (@ANI) May 4, 2020
बता दें कि पुणे में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 103 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे महाराष्ट्र में महाराष्ट्र कोविड-19 संक्रमण के चलते 548 मौतों सहित कुल 12 हजार 974 मामलों के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है. हालांकि, अब तक दो हजार 115 लोग जानलेवा वायरस के प्रकोप से बचकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. (इनपुट आईएएनएस)