Blast in Uttam Galva Steels Limited: महाराष्ट्र के वर्धा में उत्तम गाल्वा स्टील्स लिमिटेड में ब्लास्ट, 35 कर्मचारी हुए घायल
स्टील -प्रतीकात्मक (Photo: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 3 फरवरी 2021. महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा (Wardha) से एक बड़ी खबर उत्तम गालवा फैक्ट्री (Uttam Galva Steels Limited) में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 35 मजदूरों के घायल होने की जानकारी है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह स्टील प्लांट वर्धा में है. मौके पर राहतकार्य जारी है.

बता दें कि महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित उत्तम गालवा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है. जिसके कारण 35 कर्मचारियों के घायल होने की सुचना है. घायल मजदूरों को इलाज के लिए सावंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर फायरब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन पहुंचा है. जिससे राहत का काम जारी है. यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में ACC की सीमेंट फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी

ANI का ट्वीट-

वहीं फैक्ट्री में धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इस बात की जांच हो रही है कि ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में कोई कर्मचारी फंसा तो नहीं है. यह हादसा सुबह साढ़े 10 बजे हुआ है.