देश के भीतर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन में पुलिस के जवान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी निभा रहे है. इस कारण से पुलिसकर्मियों की इस महामारी से संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (COVID-19) से संक्रमित पुलिसकर्मियों (Maharashtra Police) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1671 हो गई है. इनमें से 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. कोरोना की चपेट में आने वाले पुलिसकर्मियों में 174 अधिकारी और 1497 जवान शामिल हैं. वहीं 541 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते पॉजिटिव केस ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों को परेशान कर रखा है. शुक्रवार शाम तक जो आंकड़े सरकार द्वारा जारी किया गया है उसके मुताबिक महाराष्ट्र में 2,940 नए केस सामने आए थे. इन नए आंकड़ो के साथ महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 44,582 हो गई है. वहीं शनिवार का आंकड़ा आना अभी बाकी है. महाराष्ट्र में मुंबई COVID-19 से सबसे अधिक प्रभावती है. अकेले मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हजार के पार है.
ANI का ट्वीट:-
The total number of positive cases in the Police force in the state reaches 1671 - this includes 174 Police officers and 1497 Police personnel. A total of 18 deaths have been reported in the Police force and 541 personnel recovered from the disease: Maharashtra Police. #COVID19
— ANI (@ANI) May 23, 2020
गौरतलब हो कि देशभर में कोरोना वायरस के कारण बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ समेत डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ के कर्मचारी और पुलिस से संक्रमित हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर राज्य की बीजेपी ने सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने उद्धव को नया मुख्यमंत्री तक कह डाला है. जो इससे निपट नहीं पा रहे हैं. वहीं COVID-19 के पॉजिटिव केस देश में अब तक 1 लाख 25 हजार 101 तक पहुंच गया हैं. वहीं देश में इस महामारी के कारण 3 हजार 720 लोगों की मौत हो गई है.