![कोरोना का कहर: मुंबई के धारावी इलाके में आज 13 नए मामलों की पुष्टी, अब तक 2043 हुए संक्रमित- 77 की मौत कोरोना का कहर: मुंबई के धारावी इलाके में आज 13 नए मामलों की पुष्टी, अब तक 2043 हुए संक्रमित- 77 की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/7-380x214.jpg)
मुंबई: देश में कोरोना महामारी से हाहाकर मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 3 हजार 8 सौ 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 51 हजार 3 सौ 92 लोग अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी (Dharavi) में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 13 और मरीजों की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ ही धारावी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 2 हजार 43 हो गई है. इसके अलावा 77 लोगों की मौत हुई है.
बात करें आर्थिक राजधानी मुंबई के बारे में तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 69 मौतें हुई हैं और 1 हजार 3 सौ 83 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही मुंबई में अब कुल मामलों की संख्या 56 हजार 7 सौ 40 हो गई है. मरने वालों की संख्या 2 हजार 1 सौ 11 है. यह आंकड़े बृहनमुंबई महानगर पालिका ने जारी किए हैं.
13 more #COVID19 cases reported in the Dharavi area of Mumbai today. Total number of cases in the area is now at 2043, including 77 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/j53M4mOHru
— ANI (@ANI) June 14, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन करने पर देना होगा 500 रुपये जुर्माना
वहीं बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां कोरोना से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 51 हजार 3 सौ 92 है. इसके अलावा इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से 3 हजार 8 सौ 30 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस खतरनाक वायरस से अबतक 49 हजार 3 सौ 46 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.