Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, जहां देश के कोने-कोने से आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी तादात में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ऐसे में महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से भी खास तैयारियां की जा रही हैं. महाकुंभ में देश के अलग-अलग प्रदेशों से प्रयागराज आने वाले यात्रियों के लिए प्रयागराज जंक्शन समेत शहर में एनसीआर (उत्तर-मध्य रेलवे) के स्टेशनों पर 12 भाषाओं में घोषणाएं की जाएंगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों को उनकी मातृभाषा में जानकारी दी जाएगी. इन 12 क्षेत्रीय भाषाओं में हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बांगला, असमिया, उड़िया और पंजाबी शामिल हैं. इसके लिए कई भाषाओं की जानकारी रखने वाले रेलवे कर्मचारी महाकुंभ में उद्घोषणा की जिम्मेदारी संभालेंगे. यह भी पढ़ें: Foreign Tourists in Mahakumbh 2025: किन आकर्षणों से खिंचे चले आते हैं सात समंदर पार से यहां विदेशी श्रद्धालु?
महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर कई भाषाओं में की जाएंगी घोषणाएं
महाकुम्भ 2025 में देश के अलग-अलग प्रदेशों से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर 12 भाषाओं में अनाउंसमेंट किया जाएगा।
प्रयागराज जंक्शन समेत शहर में एनसीआर (उत्तर मध्य रेलवे) के स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों को उनकी मातृ भाषा में जानकारी दी जाएगी।… pic.twitter.com/KbemEwVlFW
— Maha Kumbh (@MahaKumbh_2025) December 27, 2024











QuickLY