कोरोना से जंग: CM उद्धव ठाकरे ने रिटायर्ड आर्मी के जवान, नर्स, वार्ड बॉय से की अपील, संकट के घड़ी में आएं आगे
कोरोना वायरस (CoronaVirus) इस वक्त भारत के कई राज्यों में अपना प्रचंड रूप दिखाने लगा है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक अगर भारत के किसी राज्य में देखा जा रहा है वो महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1078 हो गई है. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ो ने सीएम उद्धव ठाकरे के माथे पर बल ला दिया है. लगातार बिगड़ती परिस्थियों को देख के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं समझ सकता हूं कि लोग घर पर रहकर विभिन्न प्रकार के मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लोग बोर हो रहे हैं. लेकिन COVID19 को हराने के लिए घर पर रहने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है. इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी अपील किया है कि अगर राज्य में कोई सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों जिनके पास चिकित्सा क्षेत्र, नर्सों, वार्ड बॉय का अनुभव है. जो किसी कारण काम नहीं कर रहे हैं वो आगे आएं और राज्य की मदद करें.
कोरोना वायरस (CoronaVirus) इस वक्त भारत के कई राज्यों में अपना प्रचंड रूप दिखाने लगा है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक अगर भारत के किसी राज्य में देखा जा रहा है वो महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1078 हो गई है. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ो ने सीएम उद्धव ठाकरे के माथे पर बल ला दिया है. लगातार बिगड़ती परिस्थियों को देख के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं समझ सकता हूं कि लोग घर पर रहकर विभिन्न प्रकार के मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लोग बोर हो रहे हैं. लेकिन COVID19 को हराने के लिए घर पर रहने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है. इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी अपील किया है कि अगर राज्य में कोई सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों जिनके पास चिकित्सा क्षेत्र, नर्सों, वार्ड बॉय का अनुभव है. जो किसी कारण काम नहीं कर रहे हैं वो आगे आएं और राज्य की मदद करें.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसके लिए एक ईमेल आईडी जारी किया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई रूचि लेता है तो वे CovidYoddha@gmail.com के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह बताया है कि इस ईमेल आईडी का इस्तेमाल किसी भी शिकायत को भेजने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 60 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में अब इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 1,078 हो गई है. 0 नए मामलों में से 44 मामले मुंबई में, पुणे में नौ, नागपुर में चार और अहमदनगर, अकोला तथा बुलढाना में एक-एक नया मामला सामने आया है.
ANI का ट्वीट:-
वहीं भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के तीसरे सप्ताह में, बुधवार को कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है. इनमें से 4643 कोविड-19 के सक्रिय मामले हैं, वहीं 401 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं 149 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.