शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, मध्य प्रदेश में अच्छी कानून-व्यवस्था देना सरकार की पहली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर अफसरों से कहा है कि अच्छी-कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. चिन्हित अपराधों में अपराधियों को सख्त से सख्त और जल्द से जल्द सजा दिलवायी जाये। वहीं माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रखा जाए. इंदौर में की जा रही कार्रवाई अन्य जिलों के लिए आदर्श है. मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस में बुधवार को निर्देश दिए कि प्रशासनिक अधिकारी आम-जन की पूरी चिंता करें, यह हमारा मंत्र होना चाहिए। इसलिए ही हम शासन-प्रशासन में हैं.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि माफिया के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत कुछ मामलों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। सुशासन देना ही मूल उद्देश्य है. अच्छे कार्य की प्रतिस्पर्धा हो। इससे परफार्मेंस बेहतर होगा.  वास्तव में इंदौर प्रशासन ने माफिया के विरुद्ध प्रभावी और बेहतरीन कार्य किया है. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर टिप्पणी पर शिवराज सिंह चौहान का तंज, “राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंगलवार इंदौर में उन लोगों की खुशी देखी, जिन्हें लम्बे इंतजार के बाद अपने प्लाट मिल गए. भू-माफिया भागता फिर रहा है.जिन्हें न्याय मिला उनकी आंखों में चमक दिखाई देती है। इस उपलब्धि और लोगों को प्राप्त हुई राहत के लिए इंदौर प्रशासन को बधाई दी. माफिया के विरूद्ध अभियान का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। कॉन्फ्रेंस के दौरान कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह ने प्रेजेंटेशन द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध की गई कार्रवाई का विवरण दिया.

कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसी माफिया को न छोड़ा जाए और यह जरूरी है कि वास्तविक व्यक्ति को कब्जा दिलवाया जाए। जहां सरकार खड़ी हो जाती है तो किसी माफिया की यह हिम्मत नहीं होती कि कब्जा करे और जनता को धमकाए.

उन्होंने कॉन्फ्रेंस में बताया कि फरवरी माह में प्रदेश में भू-माफिया से 2480 एकड़ जमीन मुक्त करवाई गई है, जिसकी अनुमानित लागत 563 करोड़ रुपए है। अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण तोड़ने का कार्य हो रहा है। पुलिस ने अन्य जिलों में भी कार्यवाही की है। चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही में इस माह पुलिस द्वारा 14 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि वापस करवाई गई है.

मुख्यमंत्री चौहान ने मिलावटी खाद्य पदार्थ के प्रकरणों के दोषियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की और चिन्हित अपराधों के अपराधियों को सबक सिखाने को कहा ताकि ऐसा कृत्य करने का दुस्साहस कोई न करें.

मुख्यमंत्री चौहान ने जिलों में पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने हर शहर और कस्बे में एक स्थान तय कर रोज एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं खुद प्रतिदिन पौधा लगा रहा हूं. यह पर्यावरण रक्षा और मानव अस्तित्व के लिए आवश्यक है। इंदौर स्वच्छता में प्रकाश स्तंभ है, यह नगर अन्य नगरों के लिए प्रेरणा का कार्य करता है। इंदौर सहित सभी नगरों और ग्रामों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जाएं.