मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में जर्जर मकान को तोड़ने गए नगर निगम के अमले की क्रिकेट के बल्ले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) के समर्थन में शहरभर में पोस्टर्स लगाए हैं, जिनमें 'सैल्यूट आकाश जी' लिखा हुआ है. पूरे इंदौर में ऐसे सैकड़ो पोस्टर लगाए गए हैं. खबरों की माने तो बीजेपी एक बड़ा प्रदर्शन कर सकती है. आकाश विजयवर्गीय पिटाई के मामले में न्यायिक हिरासत के तहत स्थानीय जेल में बंद हैं. वहीं इंदौर कोर्ट से खारिज हो गई है. मामले की अब सुनवाई भोपाल की अदालत में होगी.
वहीं नगर निगम के कर्मचारियों ने आकश विजयवर्गी के समर्थन में लगे सभी पोस्टरों को शहर से निकालने का काम भी शुरू कर दिया है.
Madhya Pradesh: Indore Municipal Corporation removes posters of BJP MLA Akash Vijayvargiya. pic.twitter.com/QDcj5NmgQZ
— ANI (@ANI) June 28, 2019
वहीं पिटाई किए जाने के मामले ने बीजेपी को बैकफुट पर आने को मजबूर कर दिया है, कांग्रेस को हमला करने का मौका दे दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी मुख्यालय ने रिपोर्ट तलब की है. इंदौर में नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस और अन्य की क्रिकेट के बल्ले से की गई पिटाई के मामले ने राज्य की सियासत में उबाल ला दिया है. बीजेपी इस मसले पर कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने से पार्टी की किरकिरी हो रही है.
यह है पूरा मामला
गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम पर विवाद के बाद आकाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया. इस दौरान स्थानीय बीजेपी विधायक ने शहरी निकाय के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीट दिया.