भोपाल: मध्यप्रदेश में जबलपुर रेलवे मंडल अंतर्गत नरसिंहपुर एवं जबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच चलती इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (22191) में चार अज्ञात लुटेरों ने चाकू की नोक पर एक महिला न्यायाधीश सहित कुछ यात्रियों से एसी कोच में आज तड़के करीब तीन लाख रुपये की लूटपाट का मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया. साथ ही सुरक्षा पर सवालिया निशान भी खड़ा हो गया.
इस पुरे मामले पर जबलपुर जीआरपी थाना प्रभारी वाई मिश्रा ने कहा कि ‘‘नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ देर बाद चलती इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चार लुटेरों ने चाकू की नोक पर रीवा की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) सहित चार महिला यात्रियों के साथ आज सुबह चार बजे ए1 एसी कोच में लूटपाट की. जानकारी के अनुसार लूटपाट गाडरवाड़ा इलाके में हुई.
उन्होंने बताया कि एडीजे के अलावा मंडला निवासी अनीता शर्मा (32), जबलपुर निवासी रेनू सैनी (60) एवं सतना निवासी पूनम बलेजा (38) से भी इन लुटेरों ने लूटपाट की। इन सभी ने इसकी शिकायत लिखवाई है।
मिश्रा ने आगे कहा कि इन महिलाओं ने लूटपाट होने की घटना की रिपोर्ट जबलपुर जीआरपी थाने में लिखाई, जिसके बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है.