Madhya Pradesh: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों से परेशान होकर पुलिस ने कराया उठक-बैठक, देखें वीडियो
देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से आम-जनजीवन बेहाल है. देश में इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया था जो कि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था, लेकिन इस महामारी पर अंकुश लगता न देख पीएम मोदी ने इस अवधि को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से आम-जनजीवन बेहाल है. देश में इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहले 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया था जो कि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था, लेकिन इस महामारी पर अंकुश लगता न देख पीएम मोदी ने इस अवधि को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया है. इस दौरान लोगों को सख्त मना किया गया है कि लोग घरों से बाहर न निकलें लेकिन इस दौरान भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जी हां कुछ ऐसा ही दृश्य मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. लोगों की इस लापरवाही से परेशान होकर स्थानीय पुलिस ने इन लोगों के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए बुधवार यानि आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर इंदौर में कुछ लोगों को उठक-बैठक कराया.
बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस महामारी से 76 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा प्रदेश में अब भी इस वायरस के 1552 सक्रिय मरीज हैं. राज्य के लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 148 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले आए सामने, 50 लोगों की मौत
बात करें देश के बारे में तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में इस महामारी से संक्रमित 1383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस वायरस की वजह से 50 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना सकारात्मक मरीजों की संख्या 19,984 हो गई है. इनमें से कुल 640 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3870 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.