मध्‍य प्रदेश: कमलनाथ सरकार में महिला मंत्री नहीं पढ़ पाईं रिपब्लिक डे स्पीच, कहा- कलेक्टर साहब पढ़ेंगे, देखें Video
मंत्री इमरती देवी (Photo Credtis ANI)

भोपाल: पूरे देश में शनिवार को बड़े ही धूम- धाम के साथ गणतंत्र दिवस (Republic day) मनाया गया. इस खास मौके पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी ( Minister Imarti Devi) का एक वीडियो सामने आया है. वे मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हुई थी. स्टेज पर कार्यक्रम से ही जुड़ा उन्हें लिखा हुआ एक स्पीच पढ़ना था. जिस स्पीच को वे पढ़ नहीं पाई, बाद में उनके कहने पर उनके स्पीच को कलेक्टर ने पढ़ा. उनके द्वारा स्पीच नहीं पढ़ पाने पर लोगों के बीच यह डियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकतें है कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी स्टेज पर पहुंचती है. स्टेज पर पहुंचने के बाद वे अपना स्पीच पढ़ना शुरू करती है. एक दो शब्द पढ़ती भी है. लेकिन बीच में ही वह रुक-रुक कर पढ़ने लगती है. जिसके बाद उन्हें लगा कि वे उस लिखे हुए स्पीच को नहीं पढ़ पाएंगी. इसके बाद उनके अनुरोध पर कलेक्टर ने उनके स्पीच को पढ़ा. यह भी पढ़े: Republic Day 2019: हिमाचल प्रदेश में जमी हुई झील के पास 8900 फीट की ऊंचाई पर ट्रेकर्स ने फहराया तिरंगा, बेहद खास अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न

हालांकि कि बाद में स्पीच को नहीं पढ़ पाने पर जब मीडिया ने उनके सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वे दो दिन से बीमार थी. इसलिए स्पीच नहीं पढ़ पाई. आप चाहिए तो डॉक्टर से पूछ सकते हैं. लेकिन जो भी ही उनके स्पीच को कलेक्टर ने ठीक से पढ़ा वह अच्छी बात है.  यह भी पढ़े: Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस परेड की फ्लाईपास्ट देख रोमांचित हुए लोग, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा क्षेत्र

बता दें कि इमरती देवी दतिया जिले के चारबारा गांव से आती हैं. उन्होंने हायर सेकंडरी तक पढ़ाई की है. वे मौजूदा समय में ग्वालियर जिले के डबरा चुनाव निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है और कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री है. इन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है.