Madhya Pradesh: ट्रक की चपेट में आने से मेडिकल छात्रा की मौत, बैचमेट की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में थर्ड ईयर की एक मेडिकल छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक ने उसे करीब 100 मीटर तक घसीटा. बुधवार देर रात शव बरामद किया गया. मृतक छात्रा एक बाइक पर पीछे वाली सीट पर बैठी थी.
भोपाल, 5 जनवरी : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में थर्ड ईयर की एक मेडिकल छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक ने उसे करीब 100 मीटर तक घसीटा. बुधवार देर रात शव बरामद किया गया. मृतक छात्रा एक बाइक पर पीछे वाली सीट पर बैठी थी. उस बाइक को उसका बैचमेट चला रहा था. इस हादसे में बैचमेट की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतका की पहचान शहडोल जिले की रहने वाली रूबी ठाकुर के रूप में हुई है. वह मध्य प्रदेश के सबसे पुराने सरकारी मेडिकल कॉलेज जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी.
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि रूबी और उसके सहपाठी सौरव ओझा जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट गए थे. जब वे वापस जबलपुर की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. सौरव ओझा, जो उसी कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा हैं, रीवा का रहने वाला है. उसे जबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि टक्कर के कारण सौरव करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरा, जबकि रूबी के कपड़े ट्रक में फंस गए और करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई चली गई. उसका शव सड़क पर कुचला हुआ मिला. यह भी पढ़ें : संजय राउत ने मंबई में यूपी के सीएम योगी के रोड शो को ‘राजनीतिक कारोबार’ बताया
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी कॉलेज स्टाफ और परिजनों को भी दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, लड़की के शरीर को क्षत-विक्षत हालत में मिला. शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. लड़के को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पाया गया कि एक भारी-भरकम ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हम संदिग्ध ट्रक का पता लगा रहे हैं.