मध्यप्रदेश: महिला को पति ने दो लाख में बेचा, दूसरे शख्स ने 2 महीने तक बंधक बनाकर किया रेप

एक शख्स ने अपनी पत्नी को धोखे से 2 लाख रूपये में बेच दिया. यही नहीं बेचारी पीड़िता के साथ पहले पति ने तो धोखेबाजी की ही उसके दूसरे पति ने भी उसे दो महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. किसी तरह महिला आरोपी शख्स के चंगुल से अपनी जान बचाकर महिला पुलिस थाने पहुंची.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

मध्यप्रदेश: एक शख्स ने अपनी पत्नी को धोखे से 2 लाख रूपये में बेच दिया. यही नहीं बेचारी पीड़िता के साथ पहले पति ने तो धोखेबाजी की ही उसके दूसरे पति ने भी उसे दो महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. किसी तरह महिला आरोपी शख्स के चंगुल से अपनी जान बचाकर महिला पुलिस थाने पहुंची और पूरी बात पुलिस को बताई. 23 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसकी शादी उज्जैन के आगर नाका के रहनेवाले युवक से हुई. शादी के दो महीने के बाद उनके बीच झगड़े होने लगे. एक झगड़े के बाद वो मायके चली गई थी, जिसके बाद उसका पति उसे लेने आया और मायके वालों ने भी समझा बुझाकर ससुराल भेज दिया.

ससुराल आने के दो दिन बाद पति ने उससे जबरदस्ती मारपीटकर कोर्ट के पेपर्स पर साइन करा लिए और उसे समीर नाम के शख्स को बेच दिया. महिला ने बताया कि समीर नाम के शख्स ने 2 दो महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बलात्कार किया. किसी तरह उस शख्स के चंगुल से निकलकर वो सड़क पर पहुंची और राह चलते व्यक्ति का फोन लेकर पूरे मामले की खबर अपने परिवार को दी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: देवर भाभी से जबरन बनाता था संबंध, पति को बताई सच्चाई तो दे दिया तीन तलाक

पुलिस ने महिला के पति और आरोपी समीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश की जा रही है. महिला के अनुसार एक महीने पहले भी वो समीर के चंगुल से निकलकर भाग चुकी है, लेकिन समीर ने अपने दोस्तों की मदद से उसे वापस पकड़ लिया.

Share Now

\