मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के समय बनते हैं जनेऊधारी हिंदू

भाजपा की कार्यशैली की चर्चा करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा, भाजपा कांग्रेस की तरह वोट की राजनीति नहीं, बल्कि सेवा से सरोकार रखती है. हमारा नेतृत्व चुनावी फायदे के बारे में सोचता तो उपचुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाता, लेकिन हमने उपचुनाव के बाद जनहित में यह कदम उठाया.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि गांधी परिवार कभी देश के तीज-त्योहार का ध्यान नहीं रखता, मगर चुनाव के समय राहुल गांधी जनेऊधारी हिंदू बनते हैं. डॉ मिश्रा ने कहा, "गांधी परिवार ने कभी देश के तीज-त्योहार और भारतीय संस्कृति का ध्यान नहीं रखा. मुझे बड़ी उम्मीद थी कि भाईदोज पर प्रियंका (Priyanka) की राहुलजी को टीका लगाते हुए कोई तस्वीर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राहुल केवल चुनाव के समय ही जनेऊधारी हिंदू बनते हैं." Madhya Pradesh: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भगवान श्रीकृष्ण ने हज़ारों वर्ष पहले गोवर्धन की पूजा का संदेश दिया था

ज्ञात हो कि प्रियंका गांधी ने भाईदोज के मौके पर ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की थी, उसी को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ मिश्रा की यह टिप्पणी आई है.

भाजपा की कार्यशैली की चर्चा करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा, भाजपा कांग्रेस की तरह वोट की राजनीति नहीं, बल्कि सेवा से सरोकार रखती है. हमारा नेतृत्व चुनावी फायदे के बारे में सोचता तो उपचुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाता, लेकिन हमने उपचुनाव के बाद जनहित में यह कदम उठाया.

Share Now

\