भोपाल, 16 जून : मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण कारण बसों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित चार राज्यों में से महाराष्ट्र को छोड़कर राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों की सीमाओं पर बसों का आवागमन प्रारंभ कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा पर बसों का आवागमन फिलहाल 22 जून तक प्रतिबंधित रखा गया है. राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इन चार राज्यों में आवागमन 15 जून तक के लिए प्रतिबंधित किया गया था. यह भी पढ़ें : Reliance Jio Fiber: रिलायंस जियो फाइबर ने लॉन्च किए नए पोस्टपेड प्लान
राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर तीन राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से प्रतिबंध हटा लिया गया है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के आधार पर 22 जून के बाद बसों के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा.