भोपाल 13 सितंबर : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल बस में मासूम के साथ हुई अश्लील हरकत की घटना के बाद सरकार हरकत में आ गई है. राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश के लोक परिवहन वाहनों में जल्दी ही पैनिक बटन लग जाएंगे.
परिवहन मंत्री सिंह के मुताबिक राज्य में निर्भया अभियान के तहत टैक्सी और बस में पैनिक बटन लगाने की योजना है. इसके तहत सिर्फ स्कूल बस ही नहीं ओला, उबर टैक्सी और बसों में इसी माह के अंत तक या अगले सप्ताह तक पैनिक बटन लग जाएंगे. यह भी पढ़ें : नासा ने आर्टेमिस मून मिशन 27 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी की शुरू
उन्होंने आगे बताया है कि कमांड कंट्रोल सेंटर अभी अस्थाई तौर पर बन गया है .बड़ा सेंटर बनने में समय लगता है.