Madhya Pradesh: श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान से बुरी खबर आई, तीन चीतों की मौत के बाद एक शावक ने तोड़ दम

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान एक बार फिर बुरी खबर आई है, यहां पूर्व में हुई तीन चीतों की मौत के बाद एक शावक ने भी दम तोड़ दिया है.

Representative Image (Photo Credit: Pixabay)

भोपाल, 23 मई: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान एक बार फिर बुरी खबर आई है, यहां पूर्व में हुई तीन चीतों की मौत के बाद एक शावक ने भी दम तोड़ दिया है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) जे.एस. चौहान ने बताया कि 23 मई को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता 'ज्वाला' के एक शावक की मृत्यु हो गई है. चीता शावक का शव परीक्षण किया गया, जिसमें प्रथम दृष्टया शावक की मृत्यु का कारण कमजोरी से होना प्रतीत होता है. यह भी पढ़ें: Mating Kills Cheetah Daksha: मेटिंग के चलते हुई मादा चीता दक्षा की मौत, अफ्रीका से लाए गए चीतों में तीसरे की मौत

चौहान ने बताया कि मॉनिटरिंग टीम द्वारा सुबह 'ज्वाला' को अपने शावकों के साथ एक जगह बैठा पाया था. कुछ समय बाद मादा चीता अपने शावकों के साथ चलकर जाने लगी, टीम ने तीन शावकों को उसके साथ जाते हुए देखा, चौथा शावक अपने स्थान पर ही लेटा रहा. मॉनिटरिंग टीम द्वारा कुछ समय रुकने के बाद चौथे शावक का करीब से निरीक्षण किया गया. यह शावक उठने में असमर्थ जमीन पर पड़ा पाया तथा टीम को देख कर अपना सिर उठाने का प्रयास भी किया. तत्काल पशु चिकित्सक दल को सूचना दी गई. दल के पहुंचने पर उनके द्वारा चीता शावक को आवश्यक उपचार देने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ ही देर में शावक की मृत्यु हो गई.

वन विभाग के अनुसार, शुरुआत से ही यह शावक चारों शावकों में से सबसे छोटा, कम सक्रिय और सुस्त रहा है. सामान्यत: कमजोर चीता शावक अन्य शावकों के मुकाबले कम दूध पी पाता है, जिससे उसके सरवाइवल की उम्मीद कम होती जाती है और ऐसे शावक लम्बे समय तक जीवित नहीं रह पाते.

कहा जा रहा है कि सामान्यत: अफ्रीकी देशों में चीता शावकों का सरवाइवल प्रतिशत बहुत कम होता है. उपलब्ध साहित्य एवं विशेषज्ञों के अनुसार खुले जंगल में सरवाइवल प्रतिशत मात्र 10 प्रतिशत होता है. प्राकृतिक स्थलों में मात्र 10 में से एक चीता शावक वयस्क हो पाता है. इसीलिए सामान्यत जन्म लेने वाले शावकों की संख्या अन्य जंगली बिल्ली प्रजातियों की तुलना में चीता में सर्वाधिक होती है. ज्ञात हो कि इससे पहले तीन चीतों की मौत हे चुकी है. वहीं एक मादा ने जिन चार शावकों के जन्म दिया था, उनमें से एक शावक की मौत हुई है.

Share Now

\