इंदौर: मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद स्वाइन फ्लू का कहर कम नहीं हो रहा. स्वाइन फ्लू के जारी प्रकोप से यहां एक महिला समेत पांच और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. नतीजतन गुजरे 88 दिनों में इस घातक बीमारी के कारण स्थानीय अस्पतालों में दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एच1एन1 संक्रमण के कारण पिछले तीन दिन के दौरान 48 से 57 वर्ष की उम्र के पांच मरीजों की शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई. इनमें एक महिला शामिल है.