Lumpy Skin Disease: यूपी सरकार की बड़ी मुहीम, गोवंश को लंपी चर्म रोग से बचाने के लिए लगवाएगी एक करोड़ वैक्सीन

उत्तर प्रदेश सरकार ने गोवंश को लंपी चर्म रोग से बचाने के लिए एक माह में एक करोड़ वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया है. प्रतिदिन 3.5 लाख टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है.

Lumpy Skin Disease, Yogi Adityanath (Photo Credit: FB/Wikipedia)

लखनऊ, 27 सितंबर: उत्तर प्रदेश सरकार ने गोवंश को लंपी चर्म रोग से बचाने के लिए एक माह में एक करोड़ वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया है. प्रतिदिन 3.5 लाख टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़ें: Lumpy Disease: मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस, बीमार पशुओं में दिखते हैं ये लक्षण, जानें बचाव के उपाय

यूपी के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने टीम के साथ बैठक कर प्रदेश में लंपी की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. सरकार की ओर से कहा गया है कि गोवंश के बचाव के लिए प्रत्येक स्तर पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं. प्रदेश के जो जनपद प्रभावित नहीं हैं, वहां गोटपॉक्स वैक्सीन से टीकाकरण कराया जाएगा.

अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि अब तक 65 लाख टीकाकरण किया गया है. प्रदेश के समस्त जनपदों को वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है. अब तक 1,17,84,100 वैक्सीन जनपदों को वितरित की जा चुकी है. बीमारी से 40 जनपद प्रभावित हुए हैं. कुल 8,825 गोवंश प्रभावित हैं. बीमारी से मात्र 59 गोवंश की मृत्यु हुई है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोआश्रय स्थलों एवं गोसंरक्षण केंद्रों के सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। लंपी रोग से बचाव के लिए और अधिक सतर्कता बरतने व प्रभावित गोवंश के समुचित उपचार का भी निर्देश दिया गया है.

वहीं पशु मेला/हाट आदि के आयोजन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. सरकार की तरफ से कहा गया कि किसानों और पशुपालकों को रोग से बचाव के लिए जागरूक कर इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए.

लंपी प्रो वैक्सीन की 15 हजार डोज एनआरसी हिसार से प्राप्त की गई है। इनमें से गोरखपुर मंडल को 11 हजार डोज तथा बलरामपुर व लखनऊ जनपदों को दो-दो हजार डोज उपलब्ध कराई गई है. वहीं गोरखपुर जनपद की दो गोशालाओं में एक हजार डोज पहले ही लगा दी गई है.

पूर्वी उप्र से पश्चिमी उप्र की तरफ बीमारी के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से नेपाल सीमा से मध्‍य प्रदेश की सीमा (पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, मैनपुरी, इटावा) तक 10 किमी की परिधि में कुल 23 विकास खण्डों में कुल 3,22,900 टीकाकरण पूर्ण कराया जाना था, जिसके अंतर्गत बेल्ट वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

Share Now

\