नयी दिल्ली, 27 जुलाई : जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने तोक्यो ओलंपिक और पैरालम्पिक में पदक जीतने वाले अपने छात्रों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की .
एलपीयू ने एक बयान में कहा ,‘‘ यूनिवर्सिटी स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख, रजत पदक जीतने वाले को 25 और कांस्य पदक विजेता को 10 लाख रुपये देगी .’’ इसने कहा ,‘‘ तोक्यो में खेल रहे करीब दस प्रतिशत भारतीय ओलंपियन एलपीयू से हैं .’’ यह भी पढ़ें : Tokyo Olympic 2020: इंफाल पहुंची पदक विजेता Mirabai Chanu, एयरपोर्ट पर सीएम N. Biren Singh ने किया स्वागत, देखें वीडियो
पहलवान बजरंग पूनिया, भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, रिले धावक अमोज जैकब, पैरा हाई जंपर (ऊंची कूद) निषाद कुमार और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत सात खिलाड़ी एलपीयू से हैं . तोक्यो पैरालम्पिक 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच होंगे .