LPG Price Hike: नए साल पर महंगा होगा बाहर खाना खाना, एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी
LPG Cylinder | Representative Image (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 1 जनवरी : 2023 में बाहर खाना खाना अब महंगा हो जाएगा, क्योंकि तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने नए साल के पहले दिन रविवार को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की. नई दरें इसी दिन से लागू हो गई हैं.

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ नई दिल्ली में इसकी कीमत 1,768 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: नए साल के पहले ही दिन महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा

मुंबई में एक वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,721 रुपये होगी, जबकि कोलकाता और चेन्नई में इसकी कीमत क्रमश: 1,870 रुपये और 1,917 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.