IAS Shailbala Martin On Loudspeaker: 'मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं', मध्य प्रदेश में इन दिनों मंदिरों पर बजने वाले लाउडस्पीकर लेकर चर्चा गरमा गई है. प्रदेश की चर्चित IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन का एक्स पर की गई पोस्ट के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. हिंदी संगठन ने जहां उनके इस ट्वीट पर एतराज जताया है. वहीं कांग्रेस ने IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन के सवाल को समर्थन करते हुए वाजिब सवाल बताया है.
शैलबाला मार्टिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, कि मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि ये स्पीकर्स आधी-आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: एक्शन मोड में CM मोहन यादव, धार्मिक स्थलों पर तेज लाउडस्पीकर पर रोक और खुले में मांस की बिक्री पर बैन के दिए आदेश
IAS शैलबाला मार्टिन का देखें ट्वीट:
और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर, जो कई कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता🤔 https://t.co/rQ8axYQkre
— Shailbala Martin (@MartinShailbala) October 20, 2024
हिंदूवादी संगठन ने जताया विरोध:
हिंदूवादी संगठन ने जताई नाराजगी संस्कृति बचाव मंच के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था को कोई ठेस पहुंचाने का काम करेगा तो संस्कृति बचाव मंच उसका विरोध करेगा. मंदिरों में सुरीली आवाज में आरती और मंत्रों का उच्चारण होता है ना कि दिन में 5 बार लाउडस्पीकर पर अजान की तरह बोला जाता है. मेरा शैलबाला मार्टिन जी से सवाल है कि उन्होंने कब किसी मोहर्रम के जुलूस पर पथराव होते हुए देखा?
शैलबाला का कांग्रेस ने किया समर्थन:
शैलबाला मार्टिन के सवाल को लेकर कांग्रेस ने उनका समर्थन किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि बीजेपी सरकार में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित होती है.