Loudspeaker Row: योगी सरकार के मुरीद हुए राज ठाकरे, कहा- महाराष्ट्र में नहीं है कोई योगी, सिर्फ है सत्ता के भोगी

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Row) के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार की खूब तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा "धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं."

योगी आदित्यनाथ और राज ठाकरे (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Row) के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार की खूब तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा "धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं." साथ ही उन्होंने उद्धव सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महाराष्ट्र में कोई 'योगी' नहीं है, यहां तो सिर्फ सत्ता के भोगी है. UP Loudspeaker Controversy: उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 11 हजार ‘अवैध’ लाउडस्पीकर हटाए गए

राज ठाकरे ने इसी महीने धमकी दी कि अगर शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार तीन मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाती है तो मनसे के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे. मनसे प्रमुख का कहना है कि यह धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है क्योंकि लाउडस्पीकर से सभी को परेशानी होती है.

बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से अब तक ‘अवैध’ रूप से लगाए गए 11,000 लाउडस्पीकर (Loudspeaker) हटाए गए हैं और 35,000 लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी की गयी है. पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर उतारने और वैध लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के सिलसिले में एक अभियान चलाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले हफ्ते वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर किसी को अपनी-अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा और इबादत करने की आजादी है, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए ताकि दूसरे लोगों को कोई परेशानी न हो.

Share Now

\