Loudspeaker Row: महाराष्ट्र से शुरू हुआ अजान विवाद UP पहुंचा, विरोध में अलीगढ़ में लाउडस्पीकर से किया गया हनुमान चालीसा का पाठ
लाउडस्पीकर (Photo Credits: Facebook)

Loudspeaker Row:  मुंबई समेत महाराष्ट्र में मस्जिदों से मनसे द्वारा लाउडस्पीकर हटाने की मांग के बाद यह विवाद अब यूपी में भी गरमाने लगा है. यूपी के अलीगढ़ में युवा क्रांति मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अजान के विरोध में गांधी पार्क क्षेत्र में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. युवा क्रांति मंच का कहना है कि हमने पहले प्रशासन को मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर कम करने के लिए ज्ञापन दिया था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया है.

लाउडस्पीकर को लेकर मीडिया के बातचीत में युवा क्रांति मंच के महामंत्री शिवांग तिवारी ने कहा कि हर चौराहों पर लाउस्पीकर लगाने का काम करेंगे. समय हमने सुबह 5 बजे और शाम 5 रखा है. यह समय अजान का होता है. उसी समय हमारी हनुमान चालीसा होगी. हम अपनी हनुमान चालीसा और आरती करेंगे. यह भी पढ़े: VIDEO: राज ठाकरे की चेतावनी के बाद मनसे ने मुंबई कार्यालय में लगाया लाउडस्पीकर, तेज आवाज में बज रहा ‘हनुमान चालीसा’

वहीं अलीगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)  की ओर से भी 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगी गई है.  एबीविपि  एबीवीपी ABVP के एक पूर्व नेता बलदेव चौधरी ने कहा कि अगर प्रशासन हमें अनुमति नहीं देता है और उसकी कोई ठोस वजह नहीं बताता है तो हम बिना इजाजत के भी अगले मंगलवार यानि 19 तारीख को लाउडस्पीकर लगाएंगे.

वहीं ABVP  की तरफ से  21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगने पर पुलिस की तरफ से कहा गया कि इस मामले में आला अधिकारियों से बात की जाएगी. कोई बीच का रास्ता निकाला जायेगा.  वहीं लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ने और प्रशासन को अल्टीमेटम देने को लेकर जब मंत्री धर्मपाल सिंह से सवाल पूछा गया तो वे बचते हुए नजर आये.

लाउडस्पीकर को लेकर मुंबई से ऐसे शुरू हुआ विवाद:

लाउडस्पीकर का यह विवाद मुंबई में राज ठाकरे के एक सभा के बाद शुरू हुआ. जब उन्होंने सरकार को चेतानवी देते हुए कहा कि यदि मस्जिदों से लाउडस्पीकर  नहीं हटा तो बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा पढ़ा जायेगा. राज ठाकरे के इस विवादित और भड़काऊ बयान के बाद महाराष्ट्र के बाद दूसरे राज्यों में भी मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर  को लेकर विवाद बढ़ते जा रहा है.