लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर सदन में होली के बाद होगी चर्चा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में घोषणा की कि दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के मुद्दे पर होली के बाद सदन में चर्चा होगी.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने मंगलवार को सदन में घोषणा की कि दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के मुद्दे पर होली के बाद सदन में चर्चा होगी. अध्यक्ष ने कहा कि सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए आसन के निर्णय को स्वीकार किया जाएगा.उन्होंने कहा, ‘‘देशहित को ध्यान में रखते हुए मैं व्यवस्था देता हूं कि होली के बाद 11 मार्च को इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए. होली सौहार्दपूर्ण तरीके से मननी चाहि. सरकार इस विषय पर चर्चा को तैयार है.’’इस दौरान विपक्ष के सदस्य असंतोष प्रकट करने लगे.

अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सदन चर्चा के लिए होता है, वाद-विवाद के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि हम सभी होली अच्छी तरह से मनाएं और उसके बाद सौहार्दपूर्ण चर्चा करें. हालांकि कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, सपा और वाम दल समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्य दिल्ली हिंसा पर तत्काल चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहे और इस मुद्दे पर सोमवार से चल रहा गतिरोध नहीं टूट पाया. यह भी पढ़े: दिल्ली हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- दंगे रोकना अदालत का काम नहीं

इस कारण से सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. बता दें कि पिछले हफ्ते पूर्वी उत्तर दिल्ली में दो गुटों में हुए हिंसा के बाद अब तक 46 लोगों की जाने जा चुकी है. वहीं अभी भी बड़े पैमाने पर लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है.

Share Now

\